उदयपुर: उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी खबर मिल रही है. हादसों के हाईवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ. खोखरिया नाल सुरंग के समीप तीन वाहन आपस में भिड़ गए. तेज रफ्तार ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार ट्रेलर में घुस गई.
इसी दौरान सबसे पीछे आ रहा तेज रफ्तार डंपर ईको कार को जोरदार टक्कर मारते हुए ट्रेलर में जा भिड़ा. डंपर की टक्कर से कार डिवाइडर पर चढ़ गई.
#Udaipur #गोगुंदा: हादसों के हाईवे पर एक बार फिर हुआ भीषण सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) November 22, 2025
खोखरिया नाल सुरंग के समीप तीन वाहन आपस में भिड़े, तेज रफ्तार ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार ट्रेलर में घुसी...#Accident #RajasthanWithFirstIndia #RoadAccident @UdaipurPolice pic.twitter.com/mNJZFM7CQr
हादसे में डंपर चालक व ईको कार में सवार लोगों को आई हल्की मामूली चोटें आई. ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया पुलिस और हाईवे टीम मौके पर पहुंची. हाईवे ठेकेदार की लापरवाही और एकतरफा यातायात के चलते हादसा हुआ.