VIDEO: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के देशभर में 19 ठिकानों पर छापेमारी, कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों को भी आयकर विभाग की टीम ने भेजा घर, देखिए ये खास रिपोर्ट

VIDEO: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के देशभर में 19 ठिकानों पर छापेमारी, कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों को भी आयकर विभाग की टीम ने भेजा घर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : प्रदेश के कोचिंग संस्थानों में तेजी से आगे बढ़ रहे उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के देशभर में 19 ठिकानों पर आज आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने जोधपुर, जयपुर, प्रयागराज और इंदौर के कोचिंग संस्थान पर छापेमारी की. सवेरे से चल रही कार्रवाई के दौरान संस्थान से जुड़े सभी लोगों के मोबाइल फोन जब्त किए गए. संस्थान में पड़े सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जानकारी में आ रहा है कि फीस में टैक्स चोरी से जुड़े मामलों में उत्कर्ष कोचिंग पर छापेमारी की गई है. हालाकि और कितने मामले निकलेंगे यह तो आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा. 

उत्कर्ष कोचिंग के खिलाफ पुख्ता इनपुट जुटाकर आयकर विभाग की टीम ने जोधपुर के 16 और जयपुर, इंदौर व प्रयागराज के एक-एक ठिकाने पर कार्रवाई शुरू की है. सवेरे करीब 10 बजे आयकर अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे तब  कक्षाएं चल रही थीं. अचानक पहुंचे अधिकारियों को देख उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के कर्मचारी भी भौचक्के रह गए. टीम ने सबसे पहले मौके पर मौजूद कर्मचारियों व प्रबंधकों के मोबाइल फोन लिए कब्जे में इसके बाद उपलब्ध दस्तावेज व कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर नियंत्रण किया. वह इसलिए कि दस्तावेजों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना की जाए ना ही कोई सबूत मिटाया जा सके. उधर, पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से भी कई सवाल किए गए. उनके पूछा गया कि संस्थान में कोचिंग के दौरान वह कितनी फीस दे रहे हैं और एक कक्षा में कितने छात्रों को एक साथ बिठाया जा रहा है. जोधपुर में कार्रवाई के दौरान उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के संचालक निर्मल गहलोत के साथ तरुण गहलोत, भंवरी गहलोत, करुणा गहलोत और ओमप्रकाश गहलोत की ITR का भी विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है. यह सभी उत्कर्ष कोचिंग संचालन करने वाली कम्पनी में निदेशक बताए जा रहे हैं. बतादें कि उत्कर्ष क्लासेस एण्ड एड्यूटैक प्रा. लि. उत्कर्ष कोचिंग की संचालक कम्पनी 2018 में शुरू हुई थी. 

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के जिन  ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई, वहां पूरे दिन छात्रों की छुट्टी रही. उधर, छात्र कोचिंग संस्थानों के बाहर ही चक्कर लगाते रहे. जयपुर के गोपालपुरा स्थित कोचिंग पर कार्रवाई के दौरान कुछ देर छात्रों से हंगामा करने की कोशिश की तो पुलिस ने मौके से सभी को खदेड़ दिया. जयपुर में उत्कर्ष के अन्य ठिकानों पर विद्यार्थियों की पढ़ाई बदस्तूर जारी रही. उधर, सवेरे से चली कार्रवाई शाम तक जारी रही और आयकर विभाग की टीम एक-एक कर सभी से पूछताछ कर रही है. मौके पर मौजूद कंप्यूटर व अन्य कागजों को खंगाला जा रहा है ताकि जो इनपुट आयकर विभाग की टीम को मिला है, उसका मिलान कागजों और जब्त दस्तावेजों के साथ किया जा सके.