जयपुर: राजस्थान में नए साल पर स्मारक और संग्रहालय देखना महंगा हुआ. आमेर महल का टिकट 100 से 200 रुपए किया गया. वहीं हवामहल और अल्बर्ट हॉल में प्रवेश के लिए 100 रुपए का टिकट है. पुरातत्व विभाग ने बढ़ाई स्मारक एवं संग्रहालय की टिकट दर है.
ईसरलाट भारतीय पर्यटक 50 रुपए, विद्यार्थी ₹20, विदेशी पर्यटक 200, विद्यार्थी ₹100 तोपखाना जालोर, बाला किला अलवर, DIG किला भरतपुर की एक समान दर रखी गई. भारतीय पर्यटक ₹50, विद्यार्थी ₹20, विदेशी पर्यटक ₹200, विद्यार्थी 100 रुपए, आमेर महल में भारतीय पर्यटक के लिए प्रवेश शुल्क 200 हुआ.
भारतीय विद्यार्थी ₹50, विदेशी पर्यटक ₹1000, विदेशी विद्यार्थी ₹500 पर टिकट हुआ. इसी तरह अल्बर्ट हॉल भारतीय पर्यटक ₹100, विद्यार्थी 50, विदेशी पर्यटक ₹600, विदेशी विद्यार्थी ₹300 टिकट हुआ.
हवा महल, नाहरगढ़, जंतर मंतर की अल्बर्ट हॉल के समान दर रखी गई है. 1 जनवरी 2026 से नई टिकट दर लागू होंगी. पुरातत्व निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र ने आदेश जारी किए.
प्रदेश में नये साल पर स्मारक और संग्रहालय देखना महंगा:
-आमेर महल का टिकट 100 से 200 रुपए किया गया
-वहीं हवामहल और अल्बर्ट हॉल में प्रवेश के लिए 100 रुपए का टिकट
-पुरातत्व विभाग ने बढ़ाई स्मारक एवं संग्रहालय की टिकट दर
-ईसरलाट भारतीय पर्यटक 50 रुपए, विद्यार्थी ₹20, विदेशी पर्यटक 200, विद्यार्थी ₹100
-तोपखाना जालोर, बाला किला अलवर, DIG किला भरतपुर की रखी गई एक समान दर
-भारतीय पर्यटक ₹50, विद्यार्थी ₹20, विदेशी पर्यटक ₹200, विद्यार्थी 100 रुपए
-आमेर महल में भारतीय पर्यटक के लिए प्रवेश शुल्क 200
-भारतीय विद्यार्थी ₹50, विदेशी पर्यटक ₹1000, विदेशी विद्यार्थी ₹500
-इसी तरह अल्बर्ट हॉल भारतीय पर्यटक ₹100, विद्यार्थी 50, विदेशी पर्यटक ₹600, विदेशी विद्यार्थी ₹300
-हवा महल, नाहरगढ़, जंतर मंतर की रखी गई है अल्बर्ट हॉल के समान दर
-1 जनवरी 2026 से लागू होंगी नई टिकट दर
-पुरातत्व निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र ने जारी की आदेश