टोंक : बीसलपुर बांध से कल से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा. बांध की राइट और लेफ्ट कैनाल से पानी छोड़ा जाएगा. करीब 105 दिनों तक बांध के पानी से रबी फसल की सिंचाई की जा सकेगी.
बांध के पानी से करीब 1 हजार करोड़ रुपए की पैदावार अतिरिक्त फसल की होती है. 750 किलोमीटर लम्बा नहरी तंत्र है. कैनाल में छोड़े गए पानी से 256 गांव की करीब 81 हज़ार 800 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी.
फसल सिंचाई के लिए 8 TMC रिज़र्व होगी. किसानों की मांग 9 TMC सिंचाई के लिए रिज़र्व किया जाए. कलेक्टर सौम्या झा ने कहा कि समिति की ओर से पानी बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा.
#Tonk: बीसलपुर बांध से कल से छोड़ा जाएगा नहरों में पानी
— First India News (@1stIndiaNews) November 19, 2024
बांध की राइट और लेफ्ट कैनाल से छोड़ा जाएगा पानी, करीब 105 दिनों तक बांध के पानी से की जा सकेगी रबी फसल की सिंचाई...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanGovernment @DCDMTonk pic.twitter.com/tB5lVRHs39