नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान पर हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है.अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है.हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय खत्म करने की बात की है, लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं.
पिछड़ों की बात करने वालों पर हमला:
आपको बता दें कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय संविधान के नारे से की. हमने संविधान की रक्षा की. आज BJP के लोग संविधान,संविधान कह रहे है. लोगों को जेल में डाला गया, धमकाया गया. संविधान पर हमले हो रहे हैं. मुझ पर भी हमले किए गए. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के आदेश पर मुझ पर निशाना. पिछड़ों की बात करने वालों पर हमला किया गया.
राहुल गांधी ने दिखाई सदन में शिवजी की फोटो:
राहुल गांधी ने सदन में शिवजी की फोटो दिखाई. हमारे कई नेता अभी भी जेल में हैं. हर धर्म में कहा गया है, डरना नहीं है. राहुल गांधी ने इस्लाम का प्रतीक चिन्ह दिखाया. लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर हंगामा जारी है. राहुल गांधी के बयान पर PM मोदी, अमित शाह ने आपत्ति जताई. राहुल से सदन में माफी मांगने की मांग की गई. हिंदू धर्म पर दिए गए बयान पर हंगामा हुआ.
राहुल गांधी बोले, अयोध्या की जनता को डराया गया:
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या की जनता ने BJP को मैसेज दिया. अयोध्या की जनता को डराया गया. अयोध्या में लोगों की जमीन छीनी गई. अयोध्या के लोगों को मुआवजा नहीं मिला. अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं. अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर. अग्निवीर को सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल सदन को गुमराह कर रहे. राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर को पूरी सच्चाई का पता है. अग्निवीर को पेंशन नहीं मिलती. अग्निवीर सेना की नहीं, PMO की स्कीम है.
लोकसभा में उठाये राहुल गांधी ने ये मुद्दे:
आपको बता दें कि संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किसान, अग्निवीर से लेकर नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाया. पांचवे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट परीक्षा का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की थी. विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी थी. राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी. हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.