ये फल चमकाएंगे आपकी स्किन, बनाएं फेसपैक, लाये स्किन पर निखार!

17-04-20 03:46:00

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

नारियल पानी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद. एक चम्मच नारियल पानी में 2 चम्मच कैलेमिन पाउडर, आधी छटांक के लगभग एलोवेरा जेल मिलाकर इसे 5 से 7 मिनट तक स्किन पर लगा लें. फिर धो लें. ये त्वचा में चमक लाता है.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

तैलीय स्किन के लिए संतरे के 2 चम्मच रस में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच कैलेमिन पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं. ये चमक लाने के साथ ही दाग-धब्बे दूर करेगा.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

रूखी त्वचा वाली महिलाओं के लिए केला फायदेमंद है. ये स्किन को पोषित कर मुलायम बनाता है.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

स्किन को चमकाने के लिए ताजे सेब को पीस कर उसमें कच्चा दूध, दूध पाउडर और मुलतानी मिट्टी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाकर ले. फिर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लीजिए. इससे चमकेगी आपकी स्किन.