राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की झलकियां, मतदान के लिए मतदाताओं में रहा उत्साह

21-04-24 11:36:00

जयपुर: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. वोटिंग के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. झुंझुनू के बड़ागांव मे शेरवानी में दुल्हा वोट देने पहुंचा. दीपक सिंह पुत्र पूरन सिंह शेखावत ने अपना वोट डाला. दुल्हे ने कहा कि शादी भी जरूरी वोट उससे भी जरूरी है.

चूरू के सुजानगढ़-शादी होते ही दुल्हा वोट देने पहुंचा. दुल्हे हंसराज दादरवाल ने चौपड़ा धर्मशाला में वोट डाला. दुल्हे ने वोट देने के बाद कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी के लिए वोट डाला.

चूरू बीदासर के सोनियासर में बारात चढने से पहले दुल्हे ने वोट डाला. सोनियासर सुखराम के बूथ संख्या 10 पर दूल्हे जेठाराम ने मतदान किया.

जयपुर में बीजेपी नेता रामचरण बोहरा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.

दिव्यांग मतदाता श्री राम ने अपने मत का प्रयोग किया.

चूरू के बीदासर के बूथ संख्या 91 पर दुल्हा मुरलीधर ने मतदान किया. मतदान करने वालों की कतार का नजारा.

राजगढ़(अलवर)-अलवर लोकसभा चुनाव 2024, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के डाबला मीणा के बूथ संख्या 18 पर ग्रामीण परिधानों में ग्रामीण महिलाएं घूंघट की ओट में मतदान करने पहुंची. मतदान कर लौटती मतदाता महिलाएं.

बड़ के पेड़ की छांव में लोकतंत्र को शीतलता देने वाली तस्वीर.

लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने के बाद फोटो लेते हुए महिला मतदाता.

राजगढ़(अलवर)-अलवर लोकसभा चुनाव 2024, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के डाबला मीणा मैं ग्रामीण चौपाल लगाकर चुनावी चर्चा करते हुए. चौपाल में ग्रामीण पंच पटेल हुक्का गुडगुडाते हुए.

झुंझुनूं के सिंघाना में दुल्हन लाने से पहले दूल्हे ने देश की सरकार बनाने के लिए मतदान किया. बारात ले जाने से पहले शेरवानी में मतदान बूथ पर दुल्हा पहुंचा. रेलवे में कार्यरत सिंघाना निवासी राहुल कुमार राजोरा की आज शादी है. दूल्हा बनकर सिंघाना की राजकीय कन्या पाठशाला मतदान बूथ पर वोट डालने पहुंचा. दूल्हे राहुल ने कहा कि मतदान से जरूरी कोई अन्य कार्य नहीं है.