गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और ललाट पर तिलक, जानिए कौन हैं हर्षा रिछारिया, जो महाकुंभ में छाई चर्चा में?

16-01-25 03:44:00

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

इंटरनेट डेस्क: महाकुंभ का आज चौथा दिन है. इस मौके पर त्रिवेणी संगम में हर रोज करोड़ों लोग डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ में ग्लैमरस की दुनिया से जुड़ी हस्तियां भी आस्था में डुबी हुई हैं. महाकुंभ से साध्वी हर्षा रिछारिया का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और ललाट पर तिलक लगाए दिख रही हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि मैं उत्तराखंड से हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जो भी करने की जरूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस मार्ग को अपनाया.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

हर्षा रिछारिया ने बताया कि भक्ति और ग्लैमर में कोई विरोधाभास नहीं है. हर्षा रिछारिया ने अपनी पुरानी फोटोज के बारे में भी स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि अगर वे चाहती तो उन्हें डिलीट कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह मेरी यात्रा है.साध्वी हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं युवाओं को बताना चाहती हूं कि किसी भी मार्ग से आप भगवान की ओर बढ़ सकते हैं.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

वह परम पूज्य गुरुदेव से डेढ़ वर्ष पहले मिली थीं. हर्षा रिछारिया ने बताया कि भक्ति के साथ-साथ अपने काम को भी संभाला जा सकता है, लेकिन साध्वी बनने के बाद उन्होंने खुद से निर्णय लिया कि वह अपने पेशेवर जीवन को छोड़कर पूरी तरह से भक्ति में लीन रहेंगी.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

30 वर्षीय हर्षा रिछारिया ने बताया कि इस फैसले से वे पूरी तरह खुश हैं और उनका मार्गदर्शन उन्हें संतुष्टि देता है. मैंने सुकून की तलाश में ये जीवन चुना और वह सब छोड़ दिया जो मुझे आकर्षित करता था.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मैंने कभी नहीं कहा कि मैं साध्वी बन गई हूं. साध्वी हर्षा रिछारिया ने बताया कि मैं सबकुछ छोड़कर ही संन्यास की राह में आई हूं. वे उत्तराखंड से हैं और 2 वर्ष पहले संन्यास लिया था. मैंने जो कुछ भी करने की जरूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस मार्ग को अपनाया.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

हर्षा रिछारिया ने आगे साध्वी और सनातन का फर्क बताते हुए कहा कि वे भविष्य में साध्वी बनना चाहेंगी. वे एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. वे अपनी रील के जरिये लोगों को धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक कर रही हैं.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, हर्षा रिछारिया एक एंकर हैं, मॉडल हैं, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. एक यूट्यूबर द्वारा हर्षा रिछारिया का इंटरव्यू तब चर्चा में आया, जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके आध्यात्मिकता को चुनने के फैसले की सराहना की और उन्हें महाकुंभ 2025 की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ बताया.