खदान में डूबने से 16 वर्ष के बालक की मौत, 5 बहनों का था इकलौता भाई, घर में मचा कोहराम

खदान में डूबने से 16 वर्ष के बालक की मौत, 5 बहनों का था इकलौता भाई, घर में मचा कोहराम

भीलवाड़ा: करेड़ा थाना क्षेत्र के नारेली पंचायत के तीखी का बाडिया गांव में कक्षा 10 में अध्ययन करने वाला कुलदीप सिंह रावत बकरियां लेकर जंगल में गया था. इसी दौरान नारेली क्षेत्र की बंद पड़ी खदान चारभुजा ग्रेनाइट पर गया जहां बकरियों को पानी पिलाते वक्त कुलदीप का पैर फिसला और वह खदान में गिर गया. खदान में पानी अधिक होने पर कुलदीप खदान से बाहर नहीं निकल पाया और जिंदगी की जंग हार गया. कुछ ही दूरी पर मौजूद काश्तकारों ने डूबने की सूचना गांव के ही सरपंच लादू लाल गुर्जर को दी.

सूचना पर ग्रामीण में सरपंच सहित परिजन बंद पड़ी चारभुजा ग्रेनाइट पर पहुंचे. वहीं सरपंच और स्थानीय ग्रामीण ट्यूब के सहारे खदान में उतरे और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुलदीप सिंह के शव को ढूंढ कर बाहर निकाला. इधर सरपंच की सूचना पर शिवपुर चौकी प्रभारी एसआई रेवत सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.

मृतक कुलदीप सिंह का शव अपने कब्जे में लेकर करेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. सरपंच लादू लाल गुर्जर ने बताया कि कुलदीप पांच बहनों में एक इकलौता भाई था कुलदीप की मां ग्रहणी कार्य करती है और कुलदीप के पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. कुलदीप की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया.

Advertisement