कोटाः 3 दिवसीय कोटा महोत्सव का कोचिंगसिटी कोटा में रंगारंग आगाज हो गया हैं. पहले दिन रिवर फ्रंट पर लगे हाट और स्टॉल्स के अलावा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां रही. इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओमबिरला ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा के साथ खड़े गणेशजी मंदिर में गणपति भगवान की आरती उतारकर गणेश वन्दना के साथ भक्तिमय माहौल में महोत्सव का श्रीगणेश किया. शाम के समय आतिशबाजी के नजारे देखने को मिले और दीपदान के बाद चंबल की महाआरती उतारी गयी.
कोटा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बिरला ने कोटा के भावी विकास को लेकर कई बड़ी बातें भी कही. उन्होंने कहा कि कोटा में इंडस्ट्रियल पॉर्क-स्टोन पॉर्क बनने जा रहे हैं तो एयरपोर्ट का काम यहां अगले साल से शुरु हो जायेगा. जल्द ही यहां के टाइगर रिजर्व में बाघों की दहाड़ बढने वाली हैं तो साथ में चंबल में क्रुज भी चलने वाला हैं. शहर के बीच स्थित किशोरसागर तालाब विकसित होगा तो साथ ही यहां का दशहरा मैदान भारत मंडपम् की तर्ज पर डवलप किया जायेगा और कुलमिलाकर साल 2025 कोटा के लिये एक सुनहरा साल साबित होने वाला हैं.
दिवसीय कोटा महोत्सव में कई सेलिब्रिटी कलाकारों की प्रस्तुतियों के अलावा विभिन्न रंगारंग आयोजनों के साथ हेरिटेज वॉक और साफा-डे-चंबल आरती-दीपदान जैसे उत्सव लोकरंग और विरासत का आधुनिक कॉकटेल पेश करेंगे तो साथ में रिवरफ्रंट जैसे घाट पर्यटकों को आकर्षित करते नजर आयेंगे.कुलमिलाकर ये सारी कोशिशें कोटा को एक पर्यटन सिटी के तौर पर विकसित करने की हैं.