जयपुरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कल से ARO के पहले चरण का 5 दिवसीय प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जो कि 19 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक होगा. दूसरे चरण का कार्यक्रम 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच होगा. दो चरणों में राज्य के सभी 200 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा.
जहां ARO के दायित्वों से जुड़े सभी जरूरी बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा. ARO को EVM, VVPAT, नामांकन, पोस्टल बैलेट, चुनाव से जुड़ी सामग्री से संबंधित ट्रेनिंग होगी. EDC, ETPBS से जुड़ी तकनीकी जानकारी के साथ-साथ पोस्टल बैलेट के प्रयोग को लेकर भी व्याख्यान होगा.
प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी श्रेणी के मतदाताओं के लिए निर्धारित प्रक्रिया, EVM और VVPAT जागरूकता को लेकर व्याख्यान नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विषय के व्याख्यान देंगे.