5वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन, 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित होगी परीक्षा

5वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन, 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित होगी परीक्षा

जयपुर: 5वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. परीक्षा 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित होगी. परीक्षा का समय सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक होगा. परीक्षा के दौरान केवल केंद्र अधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति होगी. 

सभी प्रश्न-पत्र दो भाषाओं में बुकलेट के रूप में होंगे, ताकि छात्रों को समझने में आसानी हो. हर स्कूल में एक शिक्षक एस्कॉर्ट के रूप में नियुक्त होगा. जो छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएगा. 

शिक्षा विभाग ने केंद्र अधीक्षकों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए. 

Advertisement