श्रीनगर: विख्यात लेखक और जम्मू-कश्मीर के कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के पूर्व सचिव अज़ीज़ हाजिनी का शनिवार देर रात यहां निधन हो गया. वह 64 साल के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह हाजिनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उत्तरी कश्मीर के बांदीपुर जिले के सोनावारी के रहनेवाले हाजिनी जम्मू-कश्मीर के कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सचिव के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और उन्होंने कई किताबें लिखीं. हाजिनी के निधन पर कई संगठनों, राजनीतिक दलों और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने एक ट्वीट में कहा कि डॉक्टर हाजिनी के निधन से जम्मू-कश्मीर के साहित्यिक क्षेत्र में एक बड़ी रिक्तता पैदा हो गई. उनकी आत्मा को शांति मिले. वहीं पीपुल्स कांफ्रेंस ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे. (भाषा)
Dr Aziz Hajini's demise has a left a big void in the literary circles of J&K.
— J&K PDP (@jkpdp) September 12, 2021
Hajini Sb, a noted writer & former Secretary Cultural Academy was also the author of numerous acclaimed books.His absence in Art & culture circuit will be deeply felt
May his soul rest in eternal peace pic.twitter.com/dUYJX0zkZX