जैसलमेर: जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है. नहरी क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से विवाहिता की मौत हुई. डिग्गी में पानी भरने के दौरान हादसा होने की जानकारी मिल रही है. परिजनों ने विवाहिता को बाहर निकालकर देर रात मोहनगढ़ अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित किया. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दी.
पीहर पक्ष ने हत्या कर शव पानी की डिग्गी में फेंकने का आरोप लगाया. अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ लग गई. दोनों पक्षों के बीच समझाइश की कोशिश चल रही है. नहरी क्षेत्र के 2 LSM माइनर मण्डाऊ की घटना बताई जा रही है.