गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, फसल जलने से लाखों के नुकसान की आशंका

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में आग का तांडव देखने को मिला. जहां रावला-घड़साना मार्ग पर 4MLD के पास एक खेत में आग लगी. गेंहू की फसल जलने से लाखों के नुकसान हो गया. राहुल गांधी की सभा में जा रहे लोगों ने गाड़ियों को रोकाकर किसानों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया.

तो वहीं श्रीकरणपुर में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां सैक्सर पाल के किसान विकास ज्याणी के खेत में गेंहू की फसल को आग गई. तेज हवा चलने से आग ने विकराल रूप ले लिया. तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. दर्जनों पानी के टैंकरों द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी है. खेत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन में शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है.

कृषि विशेषज्ञों की किसानों को सलाह 
कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी की है जिसमें कहा है कि जिन क्षेत्रों में गेहूं की फसल पक कर सूख गई है और कटाई के लिए तैयार है, उन क्षेत्रों में किसान बिजली के ट्रांसफार्मर को बंद कर दें. क्योंकि बिजली रहने से किसी भी शॉर्ट सर्किट से आग भी लग सकती है.