बालोतरा: बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे के पर कुडी गांव के पास दो बसों के बीच हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 लोग घायल हुए है, जिनमें से 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया. हादसा उस वक्त हुआ जब बालोतरा से जोधपुर जा रही निजी बस के चालक के बस को सडक किनारे रोक इस दरम्यान पाटोदी से जोधपुर के बीच चलने वाली निजी बस पीछे से टकरा गई.
हादसे के बाद मिनी बस आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बस में आगे बैठी सवारियां बस में फंस गई. जिनमें से 3 सवारियों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर आस-पास के गांव के लोगों ने मौके पर पहुुंच कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई.
वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं विधायक अरूण चौधरी सहित कई जनप्रतिनिध जिला अस्पाल पहुंचे तथा घायलों की जानकारी ली.हादसे में अरविंद सिंह पुत्र मनोहरसिंह निवासी बड़ा गुड़ा पाली और हिमताराम पुत्र मोहनराम निवासी रेवाडा पचपदरा और एक अन्य की मौत हो गई. बस हादसे में 14 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है.