जोधपुर के लूणी में दर्दनाक हादसा, बजरी से भरे डंपर ने कांस्टेबल को कुचला

जोधपुर के लूणी में दर्दनाक हादसा, बजरी से भरे डंपर ने कांस्टेबल को कुचला

जोधपुरः जोधपुर के लूणी क्षेत्र में बजरी माफिया का आतंक अभी भी जारी है. डंपर ने कांस्टेबल को कुचलकर मारा है. बजरी से भरे डंपर ने कांस्टेबल सुनील को कुचल दिया. लूणी थाने के कांस्टेबल सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. 

फिटकासनी रोड के गुलजी प्याऊ क्षेत्र की ये घटना है. शव को पोस्टमार्टम के लिए MDM अस्पताल की मोर्चरी में भेजा. वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.