फागी की बांडी नदी में बहने से महिला की मौत, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, महिला और पति दोनों जा रहे थे घर तब हुआ हादसा

फागी की बांडी नदी में बहने से महिला की मौत, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, महिला और पति दोनों जा रहे थे घर तब हुआ हादसा

फागी (जयपुर): जयपुर के फागी में बांडी नदी में बहने से महिला की मौत हो गई. बांडी नदी की पुलिया पार करते समय हादसा हुआ. बांडी नदी 2 फीट चल रही है. महिला और पति दोनों जा रहे थे घर तब हादसा हुआ. 

पति और एक राहगीर ने बचाने का प्रयास किया था. लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण महिला तेज बहाव के साथ नदी में बह गई.गांव वालों को पता चलने पर मौके पर पहुंचे. 

स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे बाद महिला का शव मिला. सूचना मिलने पर फागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के शव को फागी उपजिला अस्पताल लाया गया. लदाना के पास बांडी नदी पर हादसा हुआ.