बीकानेर के खाजूवाला में ACB की कार्रवाई, 9 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप
First India News- Digital Desk
Date: 04-03-25 15:55
जयपुर : बीकानेर के खाजूवाला में ACB ने कार्रवाई करते हुए पटवारी दीपचंद मीणा को ट्रैप किया है. ACB ने 9 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया. पटवारी ने कृषि मुआवजे की एवज में घूस मांगी थी. ACB, DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई.