जालोर में ACB की बड़ी कार्रवाई, कृषि उपज मंडी का सेल्समैन 9 हजार की घूस लेते ट्रैप

जालोर में ACB की बड़ी कार्रवाई, कृषि उपज मंडी का सेल्समैन 9 हजार की घूस लेते ट्रैप

जालोर: जालोर में ACB ने कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के सेल्समैन को ट्रैप किया है. ACB ने सेल्समैन भंवरसिंह को 9 हजार की घूस लेते हुए दबोचा है. सेल्समैन ने मूंग की पैदावार की बोरियों, कट्टों को मंडी में तोलकर खरीदने की एवज में घूस मांगी थी. इस कार्रवाई को ACB ASP मांगीलाल राठौड़ ने अंजाम दिया है.