जालोर: जालोर में ACB ने कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के सेल्समैन को ट्रैप किया है. ACB ने सेल्समैन भंवरसिंह को 9 हजार की घूस लेते हुए दबोचा है. सेल्समैन ने मूंग की पैदावार की बोरियों, कट्टों को मंडी में तोलकर खरीदने की एवज में घूस मांगी थी. इस कार्रवाई को ACB ASP मांगीलाल राठौड़ ने अंजाम दिया है.
#Jalore: ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 31, 2024
कृषि उपज मंडी का सेल्समैन ट्रैप, ACB ने सेल्समैन भंवरसिंह को 9 हजार की घूस लेते दबोचा, मूंग की पैदावार की बोरियों,कट्टों को मंडी में तोलकर खरीदने की एवज में मांगी थी घूस, ACB ASP मांगीलाल राठौड़ ने दिया कार्रवाई को अंजाम #RajasthanWithFirstIndia #ACB…