भरतपुरः भरतपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने डिस्कॉम के XEN को ट्रैप किया है. अवनीश सोनी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है.
मामले की सूचना मिलने पर ASP अमित सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया. और डिस्कॉम के XEN को ट्रैप किया. ACB की कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव,DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई.