जयपुरः आखिर कभी-कभी राहुल गांधी को क्या हो जाता है. सब कुछ अच्छा चलते-चलते आखिर क्यों राहुल De Rail हो जाते है. अब विदेश यात्रा में फिर दो विवादास्पद मुद्दे उठा दिए है. पहला मुद्दा सिख समुदाय से जुड़ा है. सिख समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ा मुद्दा राहुल ने उठाया.
जिसकी सिख समुदाय में विपरीत प्रतिक्रिया हुई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुंहतोड़ जवाब दिया. और कांग्रेस को 1984 के दंगों की याद दिलाई. तो वहीं दूसरा मुद्दा आरक्षण से जुड़ा है. न जाने क्यों राहुल ने दिया इस मुद्दे को रिओपन कर दिया.
जबकि इस मुद्दे पर इनकी गठबंधन की नीति पहले से स्पष्ट और तय है. अब राहुल चाहे कितनी भी सफाई दें. लेकिन एक बार तो यह मैसेज चला ही गया कि आरक्षण के मुद्दे पर राहुल अब भी कंफ्यूज दिखते है. और कुल मिलाकर बैठे-बैठे भाजपा को दो विवादास्पद मुद्दे राहुल ने दे दिए है. ऐसी घटनाओं से राहुल का बढ़ता ग्राफ एक बार Nose Dive फिर ले लेता है.
आखिर कभी-कभी क्या हो जाता है राहुल गांधी को ?
— First India News (@1stIndiaNews) September 11, 2024
सब कुछ अच्छा चलते-चलते आखिर क्यों De Rail हो जाते हैं राहुल ?, अब विदेश यात्रा में फिर उठा दिए दो विवादास्पद मुद्दे...#FirstIndiaNews @RahulGandhi pic.twitter.com/pcY84ce7HS