जोधपुर : अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी बड़ी अपडेट मिल रही है. जोधपुर के खाराबेरा पुरोहितान गांव की पुत्रवधू खुशबू राजपुरोहित विमान में सवार थी. 3 माह पहले ही खाराबेरा पुरोहितान में खुशबू राजपुरोहित की शादी हुई थी. खुशबू राजपुरोहित मूलतः बाड़मेर जिले की रहने वाली है. खुशबू राजपुरोहित के भी विमान में हताहत होने सूचना की मिल रही है. परिजनों एवं गांव में शोक की लहर छाई.
खुशबू अपने पति के पास लंदन जा रही थी. कल ब्रह्मधाम आसोतरा में दर्शन कर अहमदाबाद निकले थे. भाई और ताऊ का लड़का दोनों साथ अहमदाबाद छोड़ने गए थे. पति के लंदन IT सेल में कार्य करने की जानकारी मिल रही. जनवरी 2025 में खुशबू की शादी हुई थी. आपको बता दें कि आज दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. जिसमें 242 यात्री सवार थे. जिनमें से 170 की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर जताया गहरा दुःख:
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुःख जताया. अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. यह एक हृदय विदारक आपदा है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ है. इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया हादसे पर गहरा दुःख:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुःख जताया. अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ है. मैं लगातार मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं. जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.
पूरा देश शोक में है और प्रार्थना कर रहा:
विमान हादसे पर सोनिया गांधी ने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे से बेहद स्तब्ध और व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं यात्रियों और चालक दल के परिजनों के साथ है. जो दृश्य सामने आए हैं, वे बेहद पीड़ादायक है. पूरा देश शोक में है और प्रार्थना कर रहा है.
राहुल गांधी ने जताया हादसे पर गहरा दुःख:
विमान हादसे पर राहुल गांधी ने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि अहमदाबाद एअर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है. यात्रियों,चालक दल के परिवारों को जो दर्द-चिंता हो रही होगी वह अकल्पनीय है. इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ है. प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण है. हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मदद के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए.