अजमेर: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें उर्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज चादर पेश की गई. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सुबह 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. किरेन रिजिजू जयपुर से सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचे. चादर पेश कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. पीएम मोदी का बुलंद दरवाजे से संदेश पढ़ा गया.
देश में सौहार्द्रपूर्ण माहौल हो:
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू जयपुर पहुंचे. किरेन रिजिजू जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश में सौहार्द्रपूर्ण माहौल हो. हर एक वर्ग के लोग एक दूसरे से मिलकर रहें. इस दुआ के साथ अजमेर शरीफ में चादर पेश की जा रही है. गरीब नवाज की दरगाह साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल है. देश के अमन, चैन, खुशहाली की कामना को लेकर पेश चादर करेंगे. दरगाह में पीएम मोदी का देश के नाम संदेश पढ़ा जाएगा. दरगाह में चादर पेश करने की परम्परा लंबे समय से चली आ रही है.
VIP चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी:
ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स चल रहा है. VIP चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है.भारतीय राजनीतिज्ञ और AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की चादर दरगाह पहुंची. आस्थाना शरीफ पर पेश चादर हुई. दरगाह के गद्दी नशीन खादिम सैय्यद इरफान चिश्ती की सादरत में चादर पेश की. देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी गई. इसी के साथ बुलंद दरवाजे से ओवैसी का सन्देश पढ़कर सुनाया गया.