Earthquake in Pali: पाली के देसूरी में भूकंप के झटके महसूस, रिक्टर पैमाने पर 3.7 रही तीव्रता

पालीः पाली के देसूरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बीती रात 1 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर 3.7 भूकंप की तीव्रता रही. 

भूकंप के कारण घरों की खिड़कियां और पंखे हिलने लगे. ऐसे में आसपास के लोग और ग्रामीण निकले अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. हालांकि जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

मेवाड़ व गोडवाड़ का क्षेत्र भूकंप का केंद्र था. जिसने देसूरी, सादड़ी, घाणेराव, मुंडारा, नाड़ोल, नारलाई आना सहित आस-पास के गांवो में अपना असर दिखाया. 

बता दें कि धमाके के साथ भूकंप के झटकों को लेकर लोग दहशत में आ गए. बाली सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग आधे घंटे से अधिक समय तक घरों से बाहर रहे.