कोटा में एक और स्टूडेंट ने की आत्महत्या, तैयारी कर रहे छात्र ने लगाया मौत को गले

कोटा: शिक्षा नगरी कोटा से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी करने वाले एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया है. हरियाणा के रहने वाले 20 वर्षीय छात्र सुमित ने हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया और खुदकुशी कर ली. 

सुमित कुन्हाड़ी के लैंडमार्क सिटी के उत्तम रेजीडेंसी हॉस्टल में रह रहा था. सुमित का मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने हॉस्टल वार्डन से संपर्क किया. जब वार्डन ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो छात्र सुमित कमरे के पंखे से लटका हुआ था. सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस हॉस्टल पहुंची और  छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. 

पुलिस मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी हैं. सुसाइड केस में सामने आया है की कमरे में एंटी हेंगिग डिवाइस नही लगी हुई थी, अगर डिवाइस लगी होती तो शायद सुमित की जान बच सकती थी. आत्महत्याओ के कैस होने पर कोटा में हॉस्टल के कमरों में पंखे एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाना कम्पल्सरी हैं.