जयपुरः सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को एक्सटेंशन मिला है. मनोज पांडे को एक महीने का एक्सटेंशन मिला है. 31 मई को पांडे रिटायर होने वाले थे. लेकिन केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने पांडे के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब उनको एक महीने का एक्सटेंशन मिला है.
विस्तार के बाद जनरल पांडे 30 जून तक सेना के अध्यक्ष रहेंगे. बता दें पांडे 31 मई को रिटायर होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें सेवा विस्तार दे दिया गया.
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 30 अप्रैल 2022 को सेना अध्यक्ष का पद संभाला था. उन्होंने जनरल एम.एम. नरवणे की जगह ली थी. और अब उन्हें एक महीने का एक्सटेंशन मिला है.