अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल के परिजनों से की मुलाकात, कहा-हमारी सरकार ने स्व.कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी

अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल के परिजनों से की मुलाकात, कहा-हमारी सरकार ने स्व.कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी

जयपुर: उदयपुर में स्व.कन्हैयालाल के आवास अशोक गहलोत पहुंचे. गहलोत ने कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की. अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने स्व.कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी.

हमारी सरकार ने महज चार घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. यह बेहद दुखद है कि 3 साल में NIA इस मामले में अपराधियों को सजा नहीं दिलवा सकी. परिजन भी अभी तक न्याय न मिल पाने से दुखी हैं. मैं आशा करता हूं कि केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाएगी. जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित होगा.

उदयपुर में स्व.कन्हैयालाल के आवास पहुंचे अशोक गहलोत: 
-गहलोत ने कन्हैया लाल के परिजनों से की मुलाकात 
-कहा-हमारी सरकार ने स्व.कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी
-दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी
-हमारी सरकार ने महज चार घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था
-यह बेहद दुखद है कि 3 साल में NIA इस मामले में अपराधियों को सजा नहीं दिलवा सकी'
-परिजन भी अभी तक न्याय न मिल पाने से दुखी हैं
-मैं आशा करता हूं कि केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाएगी'
-जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित होगा