अशोक गहलोत बोले- कपासन की घटना पर सरकार का कोई एक्शन नहीं, कार्रवाई हो तो अपराधियों में भय हो

अशोक गहलोत बोले- कपासन की घटना पर सरकार का कोई एक्शन नहीं, कार्रवाई हो तो अपराधियों में भय हो

जयपुरः पूर्व CM अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कपासन की घटना पर सरकार का कोई एक्शन नहीं है. आरोपी पकड़े नहीं जा रहे है.  सरकार की कार्रवाई हो तो अपराधियों में भय हो. मैं 5 जिलों में जाकर आया हूं सभी जगह स्थिति खराब है. आम लोगों का कहना है कि सरकार नाम की चीज नहीं है. जयपुर में सड़कों की हालत खराब है. 

जयपुर में महिलाओं के गले से चेन तोड़ी जा रही है. बरसात से फसलों और सड़कों का काफी नुकसान हुआ है. दुग्ध उत्पादकों का भुगतान नहीं हो रहा है. किसानों को पिछली फसल बर्बादी का मुआवजा नहीं मिला. 

कपासन में एक दुखद घटना हुई. बजरी माफियाओं ने युवक की पिटाई कर डाली. 25 फ्रेक्चर उसके पैरों में आए. विधायक के परिजनों का कनेक्शन आ रहा है. रेप की घटना लगातार बढ़ रही है. कानून और सरकार का इकबाल कायम होना चाहिए.