AI तकनीकी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, कहा- एआइ को बड़े पैमाने पर कामयाब बनाना हमारा मकसद

AI तकनीकी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, कहा- एआइ को बड़े पैमाने पर कामयाब बनाना हमारा मकसद

नई दिल्ली : एआई तकनीकी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पांचवीं औद्योगिक क्रांति का दौर, भारत पूरा एआइ स्टैक खड़ा करने में जुटा है. एआइ को बड़े पैमाने पर कामयाब बनाने का मकसद है.

लेकिन भारतीय हकीकत से जोड़कर ही आगे का रास्ता बनेगा. लोगों की जिंदगी में कृत्रिम प्रौद्योगिकी का असर दिखना चाहिए. हमेशा तकनीक से इंसानी तरक्की आकार लेती रही है. बिजली ने हमारे रहने और काम करने का तरीका बदला.

कंप्यूटर ने जानकारी को समझने, संभालने का तरीका बदला, इंटरनेट ने दुनिया को जोड़ दिया, फिर आ गए मोबाइल फोन. मोबाइल फोन के जरिए हर किसी के जेब में  तकनीक पहुंच गई.

अब हम पांचवीं औद्योगिक क्रांति के दौर में प्रवेश कर रहे हैं. इंसानों के साथ मिलकर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को एआई बदल रही है. बता दें कि अश्वनी वैष्णव केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT मंत्री हैं.