बारां: बारां में एनएच-27 पर बड़ा हादसा हुआ है. मजदूरों से भरी मिनी ट्रेवल्स बस भैंस से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए है. प्राथमिक उपचार के बाद 5 गंभीर घायलों को बारां रेफर किया गया है.
बस में सवार करीब 17 लोग मजदूरी के लिए यूपी से कोटा जा रहे थे. तलहटी फरेदुआ देवरी के पास ये घटना हुई. ऐसे में मौके पर पहुंचे एसएचओ योगेश शर्मा ने तत्परता दिखाई. पुलिस की गाड़ी से घायलों को शाहबाद अस्पताल पहुंचाया.