भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल, तबादलों पर बैन खोलने को लेकर हो सकती अनौपचारिक चर्चा

भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल, तबादलों पर बैन खोलने को लेकर हो सकती अनौपचारिक चर्चा

जयपुरः भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल होगी. कल दोपहर 2 बजे बैठक प्रस्तावित है. दोपहर 2:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. SI भर्ती को लेकर जो मंत्रियों की कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी थी. उसका कैबिनेट अनुमोदन करके परीक्षा रद्द कर सकती है. नए जिलों को लेकर पंवार कमेटी की सिफारिश के अनुसार निर्णय लिया जा सकता है. 

कम से कम जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण सहित दूदू का विलय अन्य जिले में करने को लेकर निर्णय संभव है यह इसलिए भी लाजिमी माना जा रहा है कि 31 दिसंबर के बाद सीमाओं में छेड़छाड़ नहीं हो सकती है. सीमाएं इसके बाद फ्रीज हो जाएंगी. पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों को लेकर सिफारिश सहित तबादलों पर बैन खोलने को लेकर अनौपचारिक चर्चा हो सकती है. 

सेवा नियम में संशोधन से जुड़े बिंदुओं,भूमि आवंटन के प्रकरणों सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए भूमि देने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर भी निर्णय संभव है. कांट्रेक्चुअल हायरिंग से जुड़े नियमों में संशोधन की मांग को लेकर भी विचार संभव है.