गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब मुंबई के मानद सदस्य बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- जहां नहीं पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी

गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब मुंबई के मानद सदस्य बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- जहां नहीं पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी

मुंबई: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुंबई दौरे पर है. जहां वह गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब मुम्बई के मानद सदस्य बने. इस दौरान इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप सबके बीच मुझे लगता ही नहीं कि मैं राजस्थान में नहीं हूं. कहते है, जहां नहीं पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी.

देश ही नहीं विदेशों में भी मुझे मेरे राजस्थानी भाई-बहन मिले. आपके मन में जो तर्पण है, वो राजस्थान की धरती के कण-कण में है. पन्नाधाय की धरती की खुशबू आप बिखरने का प्रयास कर रहे है. आप जिस तरह से काम करते है, अपनी मेहनत अपनी संस्कृति से लोगों का दिल जीतने का काम करते हैं. कांग्रेस के लोग चुनाव आते ही अफवाह फैलाने का काम करते है.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में झूठ और लूट की दुकान बंद हो रही है. कांग्रेस के लोग ना अपने राज्य से प्रेम करते है ना राष्ट्र से प्रेम करते है. ये केवल अपने स्वार्थ से प्रेम करते है. कांग्रेस के लोगों ने CAA का विरोध किया. लोकसभा के चुनाव में आरक्षण को लेकर अफवाह फैलाने का काम कांग्रेस ने किया. अब फिर से ये अफवाह फैलाने का काम करेंगे, आपको सावधान रहना होगा. भारतीय जनता पार्टी हमेशा जो कहती है वो करती है.

प्रधानमंत्री मोदी योजना देते हैं तो क्या किसी की जाती धर्म पूछते हैं क्या ? हम सभी को समान मानते हैं हम सबका विकास सबका विश्वास के भाव से चलते हैं. प्रदेश में हमारी सरकार ने जो कहा वही किया. 200 से ऊपर पेपर लीक करने वालों को गिरफ्तार किया. एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. सभी को राइजिंग राजस्थान आयोजन के लिए निमंत्रण देने आया हूं.