जयपुरः भांकरोटा अग्निकांड से जुड़े प्रकरण को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्व:प्रेरित प्रसंज्ञान लिया है. आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने राज्य सरकार को अहम निर्देश दिए है.
NHAI द्वारा मानक स्थान पर रोड कट से हटकर,मनमाने रूप से डिवाइडर के मीडियन कट, रिंग रोड पर बन रहे विभिन्न आवागमन बिंदुओं पर सुरक्षा सहित उन स्थानों पर क्लोवर लीफ का मानक रूप से इस्तेमाल करने सहित विभिन्न दिशा निर्देश दिए है.
साथ ही मुख्य सचिव, गृह सचिव, परिवहन आयुक्त, जयपुर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. आयोग ने 17 जनवरी2025 को सुनवाई पर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है.
#Jaipur: भांकरोटा अग्निकांड से जुड़ा प्रकरण
— First India News (@1stIndiaNews) December 23, 2024
प्रकरण को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया स्व:प्रेरित प्रसंज्ञान, आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने.... 3#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @NHAI_Official @RajGovOfficial @vyaskamalkant pic.twitter.com/EMMRrdFXa0