जयपुर: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को गलत आउट दिया! मेलबोर्न टेस्ट में यशस्वी को आउट देने पर विवाद हुआ. थर्ड अंपायर के फैसले पर प्रशंसकों व पूर्व क्रिकेटर्स ने आपत्ति जताई.
ऑस्ट्रेलियन कप्तान कमिंस ने यशस्वी के खिलाफ कैच की अपील की. ग्राउंड अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया.थर्ड अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दे दिया. DRS में स्निको मीटर में दिखाया गया कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2024
यशस्वी जायसवाल को दिया गलत आउट !, मेलबोर्न टेस्ट में यशस्वी को आउट देने पर विवाद, थर्ड अंपायर के फैसले पर प्रशंसकों...#FirstIndiaNews #MelbourneTest #INDvsAUS #YashasviJaiswal #PetCummins @naresh_jsharma pic.twitter.com/5DKCLuIBUj
इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया. यशस्वी 84 रन बनाकर एक ओर से छोर संभाले हुए थे. इस फैसले के बाद प्रशंसकों ने चीटर-चीटर के नारे लगाए. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस फैसले को गलत बताया.