भीलवाड़ाः भीलवाड़ा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग के रेंज मांडलगढ़ के रेंजर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. 1.90 लाख रुपए की संदिग्ध राशि के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ा गया है. रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को लेकर ACB को गोपनीय सूचना मिली थी.
जिसके बाद टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. खनन माफियाओं से मिलीभगत कर अवैध खनन को संरक्षण देने की सूचना मिली थी. वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन को संरक्षण देने की सूचना मिली.
रेंजर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा मोटी राशि एकत्र कर भीलवाड़ा जाने की सूचना है. ACB ने संदिग्ध राशि को बरामद किया है. ACB DG रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 27, 2024
वन विभाग के रेंज मांडलगढ़ के रेंजर कार्यालय का औचक निरीक्षण, 1.90 लाख रुपए की संदिग्ध राशि के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को...#Bhilwara #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/0GBjr5N6CL