भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1.90 लाख रुपए की संदिग्ध राशि के साथ रेंजर को पकड़ा

भीलवाड़ाः भीलवाड़ा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग के रेंज मांडलगढ़ के रेंजर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. 1.90 लाख रुपए की संदिग्ध राशि के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ा गया है. रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को लेकर ACB को गोपनीय सूचना मिली थी. 

जिसके बाद टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. खनन माफियाओं से मिलीभगत कर अवैध खनन को संरक्षण देने की सूचना मिली थी. वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन को संरक्षण देने की सूचना मिली. 

रेंजर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा मोटी राशि एकत्र कर भीलवाड़ा जाने की सूचना है. ACB ने संदिग्ध राशि को बरामद किया है. ACB DG रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.