VIDEO: उदयपुर प्रताप नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में बरामद किए नकली नोट, 7 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर: उदयपुर प्रताप नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई को लेकर SP योगेश गोयल ने PC कर मीडिया को ब्रीफ किया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए है. 

500-500 के 36 लाख 70 हजार के नोट और नकली नोट बनाने की सामग्री जब्त की. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के वैशाली नगर, देबारी स्थित किराए के मकान से 26 लाख 50 हजार के जाली नोट जब्त किए. 

मुख्य आरोपी राहुल लोहार ने बाजार में चलाने के लिए एमपी के तीन युवकों को 10 लाख 20 हजार के नोट दिए. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. दो कॉन्स्टेबल की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.