बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां मार्बल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया, जिससे ट्रक में सवार 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा बांसवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर हुआ. ट्रक तिरुपति मार्बल कंपनी का बताया जा रहा है, जो भारी मात्रा में मार्बल लेकर जा रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रक नाले में जा गिरा और मार्बल मजदूरों के ऊपर आ गिरा.
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया. ट्रक को क्रेन की मदद से हटाने का कार्य जारी है. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है.
बांसवाड़ा से बड़ी खबर:
-मार्बल से भरा ट्रक नाले में पलटा
-मार्बल के नीचे दबने से 3 मजदूरों की हुई मौत, 4 हुए घायल
-घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
-तिरुपति मार्बल कंपनी का बताया जा रहा ट्रक
-बांसवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर लगा लंबा जाम
-घटनास्थल पर क्रेन के जरिए हटाया जा रहा ट्रक को