नई दिल्ली : बिहार में चुनावों को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. सम्राट चौधरी को तारापुर से प्रत्याशी बनाया है.
लखीसराय से विजय सिन्हा को टिकट मिला है. सिवान से मंगल पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. दानापुर से रामकृपाल यादव को टिकट मिला है. दरभंगा से संजय सरावगी को टिकट मिला है. हाजीपुर से अवधेश सिंह को टिकट मिला है. सीतामढ़ी से सुनील कुमार को टिकट मिला है.
पहली सूची में 9 महिला उम्मीदवारों के नाम:
भाजपा ने अपनी पहली सूची में महिला उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बेतिया से रेणु देवी, परेहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलीगंज से अरुणा देवी, जमुई से श्रेयसी सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट#FirstIndiaNews #BreakingNews #BJP #BiharElections @BJP4Bihar pic.twitter.com/5uWk3NDFYc
— First India News (@1stIndiaNews) October 14, 2025