बीकानेर रेंज में पुलिस अधिकारियों के तबादले, IG ओमप्रकाश ने जारी किए आदेश

बीकानेर रेंज में पुलिस अधिकारियों के तबादले, IG ओमप्रकाश ने जारी किए आदेश

बीकानेरः बीकानेर रेंज में पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए है. बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिलों में पुलिस निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले हुए है. पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार - श्रीगंगानगर से बीकानेर, रमेश कुमार सर्वटा -श्रीगंगानगर से बीकानेर, रामप्रताप-बीकानेर से श्रीगंगानगर, सत्यनारायण- बीकानेर से श्रीगंगानगर तबादला किया गया है. 

इसके अलावा हंसराज- जयपुर रेंज से बीकानेर, विजयेंद्र कुमार- ACB से श्रीगंगानगर, दिगपाल सिंह-आयुक्तालय जयपुर से बीकानेर, उप निरीक्षक सुभाषचंद्र -बीकानेर से श्रीगंगानगर, बलवन्तकुमार-बीकानेर से श्रीगंगानगर, मोहनलाल-श्रीगंगानगर से बीकानेर, लालबहादुर-हनुमानगढ़ से बीकानेर तबादला किया गया है. IG ओमप्रकाश ने आदेश जारी किए है.