जयपुर : बीसलपुर बांध में फिर से नया रिकॉर्ड बना है. बांध से लगातार पानी निकासी का रिकॉर्ड बना है. इस मानसून पिछले 68 दिनों से पानी की निकासी जारी है. इससे पहले वर्ष 2019 में 63 दिन तक पानी की निकासी जारी रही थी.
बांध से वर्तमान में 1500 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है. बांध से अब तक 122 TMC पानी निकाला जा चुका है. इससे पहले वर्ष 2016 में 134 TMC पानी निकाला गया था.
राजस्थान से जाता मानसून बरसा रहा मेहर:
राजस्थान से जाता मानसून मेहर बरसा रहा है. जल संसाधन विभाग ने पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया है. नावां और नवलगढ़ में भारी बारिश दर्ज हुई है. नावां में 102 और नवलगढ़ में 95 एमएम बारिश, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 62 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
राजस्थान में 17 स्थानों पर एक इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश में जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश के 156 सेंटरों पर बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के 31 बांधों पर बारिश दर्ज की गई है.