अलवरः अलवर के लक्ष्मणगढ़ में करंट लगने से दो कावड़ियों की मौत का मामले में ग्रामीण व प्रशासन के बीच 2 घन्टे तक चली वार्ता में सहमति बनी है. मृतकों को विद्युत निगम के द्वारा 5-5 लाख रुपए और दुर्घटना बीमा योजना में 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने पर सहमति बनी है.
विद्युत निगम के लाइनमैन के सस्पेंड व JEN के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. लगभग 4 घन्टे बाद लक्ष्मणगढ़-गढ़ी सवाईराम मार्ग खोला गया है. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे.
हादसे में दो कावड़ियों की मौत और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. 22 को गढ़ी सवाईराम CHC में भर्ती कराया गया है. जहां 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया है. 5 लोगों का लक्ष्मणगढ़ CHC में उपचार चल रहा है.