जयपुर: समरावता में उपद्रव से जुड़े प्रकरण में नरेश मीणा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में फिर सुनवाई टल गई. राज्य सरकार की ओर से GA-CUM-AAG राजेश चौधरी ने अदालत को बताया कि प्रकरण में 11 फरवरी को पुलिस चालान पेश करेगी. जिसके बाद अदालत ने सुनवाई को 12 फरवरी तक टाल दिया.
#Jaipur: समरावता में उपद्रव से जुड़ा प्रकरण
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2025
नरेश मीणा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में फिर टली सुनवाई, राज्य सरकार की ओर से GA-CUM-AAG राजेश चौधरी ने...#RajasthanWithFirstIndia #NareshMeena @vyaskamalkant pic.twitter.com/JYFA9upkA8
जस्टिस प्रवीर भटनागर की एकलपीठ में 12 फरवरी तक सुनवाई टली. अब नरेश मीणा की जमानत याचिका पर 12 फरवरी को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट डॉ.महेश शर्मा सहित एडवोकेट लाखन सिंह मीणा ने पैरवी की.