चित्तौड़गढ़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चित्तौड़गढ़ के दौरे पर है. भूपालसागर में विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमने राजस्थान के लिए सबसे पहले पानी की योजना बनाई. 5 जून को पर्यावरण दिवस है. 5 जून को गंगा दशहरा भी है. जल पूजन का कार्यक्रम शुरू होगा.
अबकी साल राजस्थान में 11 करोड़ पौधे लगाने है. पर्यावरण ठीक होगा तो वर्षा भी अच्छी होगी. कर्मभूमि से मातृभूमि की योजना चल रही है. हम पानी को किस तरह से सहज सकते पानी को सहजने का काम हम करेंगे. राजस्थान के किसान और उद्योगों को बिजली कैसे मिले इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही. हमारा यह राजस्थान उद्योग के नाम से भी जाना जाए.
आपको बता दें कि भूपालसागर में विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. मां पन्नाधाय और राणा पूंजा की मूर्तियों का भी अनावरण किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चित्तौड़गढ़ दौरा:
-भूपालसागर में विशाल जनसभा में CM का संबोधन
-कहा-'हमने राजस्थान के लिए सबसे पहले पानी की योजना बनाई
-5 जून को पर्यावरण दिवस
-5 जून को गंगा दशहरा भी है
-जल पूजन का कार्यक्रम शुरू होगा
-अबकी साल राजस्थान में 11 करोड़ पौधे लगाने है
-पर्यावरण ठीक होगा तो वर्षा भी अच्छी होगी
-कर्मभूमि से मातृभूमि की योजना चल रही
-हम पानी को किस तरह से सहज सकते पानी को सहजने का काम हम करेंगे
-राजस्थान के किसान और उद्योगों को बिजली कैसे मिले इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही
-हमारा यह राजस्थान उद्योग के नाम से भी जाना जाए