नई दिल्ली: भारत के खिलाफ चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया गया.ऑनलाइन गेम के जरिए चीन की साजिश का ED ने पर्दापाश किया. ED ने FIEWIN ऑनलाइन गेमिंग एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. ED ने कार्रवाई करते हुए करीब 25 करोड़ रुपए की रकम को फ्रीज किया.
ऑनलाइन गेमिंग एप FIEWIN में चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट को भी फ्रीज किया. ऑनलाइन गेम के जरिए चीन भारत की इकोनॉमी को कमजोर करने की साजिश कर रहा था. ED की जांच में खुलासा हुआ कि 400 करोड़ रुपए भारत से चाइना पहुंचे हैं.
भारत के खिलाफ चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2024
ऑनलाइन गेम के जरिये चीन की साजिश का ED ने किया पर्दापाश, ED ने FIEWIN ऑनलाइन गेमिंग एप के...#FirstIndiaNews #Bharat #ED pic.twitter.com/SbuozbQDUB
ED ने इस गेमिंग एप के खिलाफ देश में कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस मामले में ED ने 4 भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था. ED फिलहाल इस पूरे मनी ट्रेल की जांच कर रही है.