जम्मू कश्मीरः J&K के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 44 हुआ है. CISF के 2 जवान समेत 44 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 120 से ज्यादा लोग घायल हुए है, कई की हालत गंभीर है. वहीं किश्तवाड़ में 220 से ज्यादा लोग लापता है. जिसको लेकर अब राहत कार्य जारी है.
किश्तवाड़ हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दु:ख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ित लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं है. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बचाव और राहत कार्य जारी हैं. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
यह बादल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा है. पाडेर इलाके में बादल फटा है.राहत-बचाव और चिकित्सा प्रबंधन कार्य जारी है. धार्मिक यात्रा के दौरान हादसा हुआ. मचैल मंदिर के पास लगे टेंट बह गए. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लगातार भारी बारिश के कारण मेंढर नदी उफान पर है, जिसके कारण सड़कें जलमग्न हुई.