जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग दौरे पर है. जहां मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा की विकास परियोजना का शिलान्यास किया. मंदिर परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने PM मोदी के नेतृत्व स्वरूप विकास के नए आयामों को उत्पन्न करने का काम किया है. प्रदेश के जन-जन का आशीर्वाद बना रहे. गिर्राज धणी की परिक्रमा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते है.
परिक्रमा का डेढ़ किमी. का हिस्सा राजस्थान की भूमि में है. इस महत्वपूर्ण हिस्से में कई मुख्य मंदिर है. हमने राजस्थान के हिस्से में आने वाले परिक्रमा मार्ग को विकसित करने का काम किया जाएगा. तीर्थ स्थल पर मेडिकल सेवाओं में भी विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का धन्यवाद किया. ग्रुप की ओर से 100 करोड़ से गोवर्धन महाराज के राजस्थान सीमा में परिक्रमा मार्ग में बनाए जाएंगे. जिनके विकास कार्यों की आज आधारशिला रखी गई है. प्रदेश में त्यौहारों पर करीब 600 मंदिरों को सुसज्जित करने व विकास कार्य किए जाएंगे.
राजस्थान में बनाए जाएंगे 25 हजार मंदिरः
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने घोषणा की है. वेदांता ग्रुप की तरफ से 2 साल में राजस्थान में 25 हजार मंदिर बनाए जाएंगे. 100 करोड़ से गोवर्धन महाराज के राजस्थान सीमा में परिक्रमा मार्ग में बनाए जाएंगे. जिनके विकास कार्यों की आज आधारशिला रखी गई है.
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूंछरी परिक्रमा मार्ग पहुंचे है. सीएम मुकुट मुखारविंद मंदिर पहुंचे है. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंदिर में पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक किया. जहां उनके साथ मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म,कलेक्टर उत्सव कौशल मौजूद रहे. मंत्री सुरेश रावत,विधायक डॉ. शैलेष सिंह,ऋतु बनावत,नौक्षम चौधरी भी साथ मौजूद रहे.