जयपुर: सदन चलाने में सदन के नेता या यूं कहे मुख्यमंत्री की अहम भूमिका होती है. यही कारण है कि विधानसभा के सत्र से पहले आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की. स्पीकर के सरकारी आवास पर करीब सवा घंटे बातचीत चली. विधायी कार्य, लंबित सवालों के जवाब, ब्यूरोक्रेसी की सदन के प्रति गंभीरत और सत्र सुचारू चलाने समेत विभिन्न मुद्दों पर आपसी बातचीत हुई.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कार्यशैली अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों से कुछ अलग है विधानसभा सत्र के दौरान ये झलकता है. जैसे प्रश्न काल के दौरान सीएम भजन लाल शर्मा की सदन में मौजूदगी. सत्र चलाने के मद्देनजर सदन में अधिकाशं समय बिताते है मुख्यमंत्री. पक्ष ही नहीं विपक्षी विधायकों से भी मिलते है और समस्याओं का निदान करते है. स्पीकर वासुदेव देवनानी से सीएम भजन लाल शर्मा की बातचीत में कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. करीब सवा घंटे बातचीत का दौर चला.
विधानसभा सत्र से पहले अहम मुलाकात
CM भजन लाल शर्मा - स्पीकर देवनानी के बीच वार्ता
सदन को सुचारू चलाने के मुद्दे पर हुई चर्चा
स्पीकर देवनानी ने सदन के नेता को सुझाव भी दिए
ब्यूरोक्रेसी की सदन के प्रति गंभीरता पर चर्चा हुई
लंबित सवालों के मुद्दे पर हुई आपसी बातचीत
सदन में हुए नवाचारों पर हुई आपसी चर्चा
पक्ष के फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर भी बातचीत हुई
बहरहाल पिछला विधानसभा सत्र खासा हंगामेदार रहा था. डोटासरा प्रकरण से सदन में व्यवधान पैदा किया था गोविंद सिंह डोटासरा का स्पीकर देवनानी से विवाद बढ़ गया था..तब सदन के नेता और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आगे बढ़कर व्यवधान को दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी. सदन का भावी सत्र सुचारू चले इसे लेकर स्पीकर देवनानी और सीएम भजन लाल शर्मा के बीच वार्ता अहम रही.