CM भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय किसान और FPO मेले का किया उद्घाटन, कहा- किसान जब अपनी आवाज बुलंद करता है तो दूर तक जाती है

CM भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय किसान और FPO मेले का किया उद्घाटन, कहा- किसान जब अपनी आवाज बुलंद करता है तो दूर तक जाती है

बीकानेर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में राज्य स्तरीय किसान और FPO मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है. किसान जब अपनी आवाज बुलंद करता है तो दूर तक जाती है. हमारा किसान विकसित होगा तो राष्ट्र विकसित होगा.

किसान राष्ट्र की प्रथम धुरी होती है, आप हमारे देश की आत्मा है. आप पसीने की बूंद से सींच कर अन्न देते हैं इसलिए अन्नदाता कहलाते हैं. सूरज की तपती धूप और कड़ाके की ठंड में आप अन्न उपजाते हैं. पशुपालक के लिए हमने व्यवस्था की है, वैन लेकर जाए.  हमने SDM को निर्देशित किया है किसानों के मुकदमें गांव में बैठकर निपटाइए. हमारा किसान जाएगा तो उसको आर्थिक नुकसान होगा और समय भी खराब होगा. 

2027 तक हमारा प्रयास है कि दिन में बिजली मिले:
2027 तक हमारा प्रयास है कि दिन में बिजली मिले. छोटे और सीमांत किसानों को उपज का मूल्य दिलाने के लिए FPO वरदान साबित होंगे. लघु सीमांत किसानों को लाभ की खेती कैसे हो ये हमारे PM मोदी चाहते , FPO यही कर रहे हैं. नया वर्ष आने वाला है इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस मनाने का फैसला किया है. आप सभी को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं. राजस्थान की परम्परा, संस्कृति, इतिहास और राजस्थान के लोगों का काम करने का तरीका राजस्थान की मेहमाननवाजी देशभर में प्रसिद्ध है. 

 

कांग्रेस लूट और झूठ का काम करती:
कांग्रेस लूट और झूठ का काम करती है. पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना साधते हुए भजनलाल ने कहा की वे सदन में एक दिन नहीं आए. ट्विटर से सुर्खियों में आना चाहते हैं, ट्विटर से काम नहीं चलता. जनता के बीच जाना होता है. सरकार 30 मार्च यानि राजस्थान दिवस पर तीन लाख करोड़ के काम को धरातल पर ले आएगी. 64 लाख से 72 लाख किसानों को सम्मान निधि मिले ये काम हमने किया है.

Advertisement