पंचतत्व में विलीन हुए रामेश्वर डूडी, अंतिम विदाई में उमड़ा जन सैलाब

बीकानेरः वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का देर रात निधन हो  गया है. डूडी ने 62 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसके साथ ही डूडी पंचतत्व में विलीन हो गए है. 

किसान नेता की आखरी विदाई में जन सैलाब उमड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक रफीक खान, विकास चौधरी, शिमला नायक, डूंगरराम गैदर, कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी, धर्मेंद्र राठौड़ सहित कई दिग्गज मौजूद रहे. 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि असमय उनका जाना दुखद. पार्लियामेंट में भी हमारे साथ रहे. उनके जाने से कांग्रेस को, देश को और राजस्थान को क्षति हुई. मेरे बहुत करीब थे मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई. किसानों की आम आदमी की आवाज थे. ये हादसा हुआ तब भी हमने कोशिश की बेहतर इलाज की. ईश्वर मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को ताकत दे. 

बता दें कि छात्र राजनीति NSUI से शुरू पंचायती राज में 1995 में नोखा के प्रधान बने. देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे, राजस्थान के प्रतिपक्ष नेता बने. दो बार जिला प्रमुख, एक बार विधायक रहे. अगस्त 2023 में ब्रेन हैमरेज होने के बाद से कोमा में चल रहे थे. उन्हें पहले जयपुर ले जाया गया,जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. कुछ दिन पहले ही डूडी को दिल्ली से बीकानेर लाया गया था. तब से उनकी हालत स्थिर थी और 62 वर्ष की उम्र में रामेश्वर डूडी ने देर रात घर पर ही आखिरी सांस ली.